Home खास खबर ‘BPSC अभ्यर्थियों की मांग पर विचार नहीं हुआ तो हम लड़ेंगे उनकी लड़ाई’, तेजस्वी ने लिखा CM नीतीश को पत्र

‘BPSC अभ्यर्थियों की मांग पर विचार नहीं हुआ तो हम लड़ेंगे उनकी लड़ाई’, तेजस्वी ने लिखा CM नीतीश को पत्र

2 second read
Comments Off on ‘BPSC अभ्यर्थियों की मांग पर विचार नहीं हुआ तो हम लड़ेंगे उनकी लड़ाई’, तेजस्वी ने लिखा CM नीतीश को पत्र
0
5

‘BPSC अभ्यर्थियों की मांग पर विचार नहीं हुआ तो हम लड़ेंगे उनकी लड़ाई’, तेजस्वी ने लिखा CM नीतीश को पत्र

तेजस्वी यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के साथ खिलवाड़ बंद करे.

पटना: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों की समस्या के समाधान की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर अभ्यर्थियों की समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा: तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्या हो रही है. आयोग के सर्वर की खामी के कारण फॉर्म भरने की आखिरी तारीख से दो-तीन दिन पहले सर्वर के ठीक से काम नहीं करने के कारण लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, जो कि उनके भविष्य और सतत परिश्रम के लिए एक आघात है. नेता प्रतिपक्ष ने आयोग पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी सफलता के लिए आयोग द्वारा फॉर्म भरने में असमर्थ रहे अभ्यर्थी को ही उल्टे अगंभीर ठहरा रहा है.

छात्रों में भ्रम की स्थिति: पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि अभ्यर्थियों और अभिभावकों को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आयोग नॉर्मलाइजेशन लागू करेगा या नहीं? फॉर्म भरवा देने के बाद भी अभ्यर्थियों को अभी तक पूरी परीक्षा पद्धति की जानकारी नहीं मिल पाई है, जो उनके लिए अन्यायपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह एक उल्लेख करना आवश्यक है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रणाली सदैव से और सामान्य रूप से विवादित रही है. किसी अभ्यर्थी को अगर कठिन प्रश्न का उत्तर पता है तो उसके लिए यह प्रश्न सरल है. किसी भी प्रश्न का सरल या कठिन होना अभ्यर्थी की तैयारी पर निर्भर करता है. आयोग की इच्छा हठधर्मिता और बुद्धिमत्ता पर नहीं.

सरकार से क्या है तेजस्वी की मांग?: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से जो मांग की है, उसके तहत उन्होंने फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच अतिरिक्त दिन दिए जाने की मांग की है ताकि आयोग की नाकामी अथवा सर्वर की खामी के कारण जो अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके वह फॉर्म भर सकेंगे. तेजस्वी ने आयोग 70 में बीपीएससी की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है, ताकि अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय मिल सके. उन्होंने नॉर्मलाइजेशन की विवादित और अन्यायपूर्ण प्रक्रिया से बचाने की मांग की है. इसके साथ पूर्व डिप्टी सीएम ने मांग की है कि परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट एक पेपर एक पैटर्न और बिना पेपर लीक के हो.

तेजस्वी ने दी आंदोलन की धमकी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार नहीं किया तो हम आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार छात्रों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ बंद करें.

“बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर त्वरित समाधान की मांग की है. अगर सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार नहीं किया तो हम आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे. एनडीए सरकार छात्रों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ बंद करें.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘लालू यादव जोकर हैं और जोकर को जोकर की तरह ही समझाया जा सकता’- JDU का अनोखा प्रदर्शन

‘लालू यादव जोकर हैं और जोकर को जोकर की तरह ही समझाया जा सकता’- JDU का अनोखा प्…