बिहार में 15000 पदों पर निकलेगी भर्ती, इस विभाग में भरी जाएगी वैकेंसी; कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
Bihar Jobs Recruitment: बिहार के पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभाग में जल्द ही 15610 पदों पर बहाली शुरू होने वाली है।
Bihar Govt Jobs Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। राज्य के पंचायती राज विभाग में जल्द ही 15610 पदों पर बहाली शुरू होने वाली है, जिसका फायदा राज्य के युवा उठा सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने दी है। मंत्री ने बताया कि राज्य के 8000 से अधिक ग्राम पंचायतों को मजबूत, सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए इन पदों पर बहाली की जाएगी।
15610 पदों पर निकलेगी भर्ती
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने औरंगाबाद में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर बहाली की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन सभी पदों पर भर्ती के बाद पंचायतों के विकास कार्य में तेजी आएगी। मंत्री ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि प्रदेश के हर एक गांव के प्रत्येक व्यक्ति को विकास कार्यों का लाभ मिले। सीएम नीतीश कुमार की इसी सोच के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार की तरह ही बिहार में पंचायत की सरकार बनाई जा रही है।
पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 8033 पंचायतें हैं, राज्य सरकार द्वारा इन सभी पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें से करीब आधे पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण हो चुका है, वहीं बाकी के ग्राम पंचायतों में तेजी के साथ निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं औरंगाबाद जिले में भी 202 पंचायतों में से 59 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है, वहीं 26 निर्माणाधीन हैं।