पटना में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से झुलसी 3 महिलाएं, नीचे बैठकर सेंक रही थी धूप
पटना में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से 3 महिलाएं झुलस गईं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को नजदीक के सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां परसा बाजार स्थित बकपुरगांव में ट्रांसफार्ममर में ब्लास्ट से तीन महिलाएं झुलस गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय तीनों महिलाएं नीचे बैठकर धूप सेंक रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को आनन फानन में हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया। यहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
परसा बाजार की थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया घायलों को इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्रांसफाॅर्मर में ब्लास्ट से यशोदा देवी, अमिता कुमारी और सरिता देवी झुलस गई। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया बागपुर गांव में तीनों महिलाएं ट्रांसफार्मर के नीचे धूप में बैठी हुई थी। इस दौरान बिजली का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। तीनों इसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।