Home सुपौल बीएमपी कैंप में मिला 16 फीट का अजगर, कर्मियों में दहशत

बीएमपी कैंप में मिला 16 फीट का अजगर, कर्मियों में दहशत

1 second read
Comments Off on बीएमपी कैंप में मिला 16 फीट का अजगर, कर्मियों में दहशत
0
2

बीएमपी कैंप में मिला 16 फीट का अजगर, कर्मियों में दहशत

अजगर की सूचना पर मौके पर पहुंची वीरपुर वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर अजगर को पकड़कर ले गई

वीरपुर. भीमनगर स्थित बीएमपी 12 वीं एवं 15 वी बटालियन मुख्यालय में बुधवार की शाम करीब चार बजे अचानक 16 फीट अजगर देखने से कर्मियों में दहशत फैल गया.

अजगर की सूचना पर मौके पर पहुंची वीरपुर वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर अजगर को पकड़कर ले गई. बताया जा रहा है कि कैंप के पश्चिमी भाग में ड्यूटी कर रही महिला जवान सिमरन गुप्ता पर अजगर ने हमला किया. लेकिन अजगर की फूंफकार को सुनकर महिला जवान चौंक गई. जब महिला जवान पलट कर देखा तो 16 फिट का अजगर इसकी ओर तेजी से हमला करने के लिए बढ़ रहा था.

 

ड्यूटी पर तैनात महिला जवान ने हल्ला मचाया जिससे अन्य जवान उस क्षेत्र में पहुंचे और अजगर को देखने लगे. घटना के तुरंत बाद बीएमपी कैंप की ओर से वीरपुर वन विभाग की टीम को पूरे घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और रेसक्यू कर आधा घंटा के भीतर अजगर को पकड़ा. जिसे बाद में कटैया पॉवर हाउस स्थित डिपो में छोड़ दिया गया. वीरपुर वन कार्यालय के रेंज ऑफिसर अजय ठाकुर ने बताया कि बीएमपी कैंप से सूचना मिली थी कि अजगर देखा गया है.

 

इसके बाद टीम को भेजकर अजगर को रेसक्यू कर पकड़ा गया है. बताया कि क्षेत्र में अधिक मात्रा में अजगर हैं लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. आप सूचना दें हमारी टीम वहां पहुंचेगी और रेसक्यू कर उसे पकड़ा जाएगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…