Home खास खबर बिहार में 114138 शिक्षकों को आज मिलेगा सरकारी होने का दर्जा; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

बिहार में 114138 शिक्षकों को आज मिलेगा सरकारी होने का दर्जा; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

6 second read
Comments Off on बिहार में 114138 शिक्षकों को आज मिलेगा सरकारी होने का दर्जा; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
0
2

बिहार में 114138 शिक्षकों को आज मिलेगा सरकारी होने का दर्जा; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के अधिवेशन भवन में 114138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के एजुकेशन सेक्टर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बनने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 114138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके लिए पटना के अधिवेशन भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे।

 

31 जिलों में समारोह का आयोजन

सीएम नीतीश कुमार अधिवेशन भवन के कार्यक्रम में 200 शिक्षकों को खुद नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं बाकी के टीचर्स को उनके जिलों में स्थानीय अधिकारियों के हाथों नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस प्रोसेस के साथ राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी की सभी घोषित 114138 शिक्षकों को समय पर उसका नियुक्ति पत्र दिया जाए। इसके लिए पटना समेत राज्य के 31 जिलों में समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था

बता दें कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले इन शिक्षक को नियुक्ति पत्र मिलने बाद विशिष्ट शिक्षक बना दिया जाएंगा। इसके साथ ही इन शिक्षक को राज्य के सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिल जाएगा। इससे उनकी सेवाओं और अधिकारों को मजबूती मिलेगी। शिक्षा विभाग के अनुसार कुल 114138 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले 114138 शिक्षकों में से 98,349 को प्राइमरी टीचर, 12,524 सेकेंडरी टीचर और 3,265 हायर सेकेंडरी टीचर की पद पर रखा गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…