Home सहरसा ‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार

‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार

2 second read
Comments Off on ‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार
0
9

‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा सहरसा दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए ओबीसी का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया.

सहरसा: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा रविवार 17 नवंबर को सहरसा पहुंचे. जिला अतिथि गृह में उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है. विपक्ष के लोग बिहार से लेकर दिल्ली तक पहले मजबूत स्थिति में रहे हैं.

“लालू प्रसाद यादव भारत सरकार में मंत्री होते थे तो उस वक्त ऐसी स्थिति में थे कि जो चाहते भारत सरकार से करवा सकते थे. सत्ता से बाहर होते हैं तो वोट के लिए सिर्फ इन मुद्दों का इस्तमाल करते हैं. वास्तव में ओबीसी को हक देने का काम कोई कर रहा है देश में हो या बिहार में तो वो NDA कर रहा है.”– उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

राजद पर साधा निशानाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद जब केंद्र में मंत्री थे तब उन्हें जातीय जनगणना की नहीं सूझी थी. बिहार में जिस समय सरकार चल रही थी उस समय भी अति पिछड़ा समाज, दलित समाज, महिलाओं को सत्ता में हिस्सेदारी देने की बात नहीं सूझी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में या नगर निकाय में आरक्षण देने का काम NDA की सरकार ने किया, आरजेडी और लालू प्रसाद ने नहीं किया.

उपचुनाव में जीत का दावाः बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. बिहार उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है. झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. आखिरी चरण का मतदना 20 नवंबर को होना है. दोनों ही जगहों पर 23 नवंबर को मतगणना होनी है. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार उपचुनाव में सभी चारो सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत की बात कही. झारखंड में भी बीजेपी और एनडीए को बढ़त मिलने की बात कही.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

अररिया आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा…