Home खास खबर Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय

Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय

12 second read
Comments Off on Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय
0
12

Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय

Delhi Pollution: प्रदूषण की मार शरीर के अहम अंगों पर पड़ रही है। खराब हवा से अंग डैमेज होने के साथ-साथ बीमारियों का भी बुलावा है। हम आपको 7 सेहतमंद उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से इन दिनों खुद को सुरक्षित रखें।

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ता AQI हमारी सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। प्रदूषित हवा न केवल रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करती है, बल्कि यह दिल, दिमाग, गुर्दों समेत अन्य जरूरी अंगों पर भी बुरा असर डालती है। फिलहाल, एक्यूआई का लेवल 500 के करीब है, जो अस्थमा, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदूषण के कण हमारे ब्लड सर्कुलेशन में घुसकर शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि हम प्रदूषण से बचने के लिए कुछ जरूरी उपायों को अपनाएं। इस रिपोर्ट के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्दी सेफ्टी टिप्स दे रहे हैं।

इन 7 उपायों से करें खुद को सुरक्षित

1. मास्क पहनें

जब भी बाहर जाएं, खासकर दिल्ली और NCR में रहने वाले लोग, तो बढ़िया क्वालिटी का, जैसे N95 या FFP2 मास्क पहनकर ही निकलें। ये मास्क प्रदूषण के कणों को फिल्टर करने में मदद करते हैं और श्वास नली को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं।

2. घर से बाहर कम से कम निकलें

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है, तो घर के अंदर रहना बेहतर होगा। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या दिल की बीमारियों से ग्रस्त लोगों को बाहर कम से कम निकलना चाहिए।

3. एयर प्यूरीफायर लगाएं

घर के अंदर प्रदूषण के कण जमा हो सकते हैं। इससे बचने के लिए घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं। यह अंदर की हवा में तैर रहे हानिकारक कणों को बाहर निकालता है और हवा को शुद्ध करता है।

4. प्राणायाम करें

सांस संबंधित व्यायाम जैसे प्राणायाम, डीप ब्रीदिंग और अनुलोम-विलोम करने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। यह प्रदूषण के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।

5. पानी अधिक पिएं

प्रदूषण से बचाव के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना भी जरूरी है। इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, ताकि शरीर से हानिकारक तत्व बाहर निकल सकें और फेफड़ों को भी राहत मिले।

6. खुली हवा में जाने से बचें

सुबह और शाम के समय प्रदूषण का स्तर अत्यधिक होता है, इसलिए इन समयों में बाहर जाने से बचें। दोपहर के समय भी प्रदूषण अधिक होता है, खासकर वाहनों और फैक्ट्रियों के कारण, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले AQI चेक जरूर कर लें।

7. संतुलित आहार खाएं

स्वस्थ आहार भी प्रदूषण से बचाने में मदद करता है। विटामिन-सी और ई से भरपूर फूड्स का सेवन करें जैसे फल और हरी सब्जियां। ये शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

इसके अलावा, घर में पौधे लगा सकते हैं, जिससे हवा साफ रहे और घर के अंदर ही व्यायाम करें।

क्या न करें?

  • धूम्रपान करने से बचें।
  • घर के अंदर या आस-पास चीजों को जलाने से बचें।
  • धूल-मिट्टी वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। seemanchallive की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…