पीएम मोदी आधुनिक भारत के हैं विश्वकर्मा: अजय झा
देश के लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्म दिवस को एनडीए नेता पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। मंगलवार को उनके जन्म दिन पर अररिया के एनडीए नेता द्वारा भाजपा कार्यालय में केक काटकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। मौके पर एनडीए नेता अजय झा ने कहा कि आज ही विश्वकर्मा पूजा भी है। हमारे प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं। उन्होंने कहा मोदी जी ने देश को एक मजबूत और स्थाई सरकार दी है। देश में आज सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मजबूत मंसूबे पर काम हो रहा है। मौके पर सदर अस्पताल अररिया में नवजात शिशु को अंग वस्त्र और उनकी माता को फल दिया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शुराना, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, पार्टी प्रवक्ता राजा मिश्रा, वार्ड पार्षद सह प्रवक्ता संजय अकेला ,नवीन यादव ,रंजित दास,संजीव कुमार मोचू ,पप्पु झा ,संजीव यादव ,प्रदीप कुमार छोटु ,विकास कुमार, मु. एखलाक और राम बाबू आदि मौजूद थे ।
स्रोत-दैनिक जागरण