Home खास खबर संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा

संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा

6 second read
Comments Off on संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा
0
11

संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा

Sanjay Raut Brother Called Female Candidate Goat: महाराष्ट्र चुनाव में बदजुबानी जारी है। पहले शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सांवत ने शायना एनसी को माल कहकर संबोधित किया था, अब संजय राउत के भाई और उम्मीदवार सुनील राउत ने महिला उम्मीदवार को बकरी कहकर संबोधित किया है।

Maharashtra Chunav 2024: शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने महिलाओं का अपमान किया है। सुनील राउत ने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को बकरी कहकर संबोधित किया है। शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत पहले ही शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी को माल कहकर संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर उद्धव गुट के नेता ने बदजुबानी की है।

संजय राउत के भाई सुनील राउत का विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुनील राउत बता रहे हैं कि उनके सामने कोई उम्मीदवार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वो 10 साल से विधायक है। अब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया। ऐसे में अब बकरी सामने आई है तो बकरे को सिर झुकाना ही पड़ेगा।

मुस्लिम हमेशा उनकी पार्टी के साथ

बता दें कि संजय राउत के भाई सुनील राउत विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ वे चुनाव जीतेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। वहीं शिवसेना शिंदे गुट ने सुवर्णा करंजे को उम्मीदवार बनाया है। सुनील राउत ने कहा कि मुस्लिम हमेशा उनकी पार्टी के साथ है। आज की तारीख में मुसलमान सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे के साथ है। इसलिए लोकसभा चुनाव में नाॅर्थ ईस्ट मुंबई की सीट पर मुस्लिमों ने एक तरफा वोट किया और उनके उम्मीदवार संजय पाटिल ने बंपर जीत हासिल की। गौरतलब है कि प्रदेश में 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना हैं। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान Bai ji …