Home अररिया अररिया जिस बच्चे को पालने के लिए कर्ज लिया उसी को बेच दिया, भावुक कर देगी मजबूर माता-पिता की कहानी

अररिया जिस बच्चे को पालने के लिए कर्ज लिया उसी को बेच दिया, भावुक कर देगी मजबूर माता-पिता की कहानी

10 second read
Comments Off on अररिया जिस बच्चे को पालने के लिए कर्ज लिया उसी को बेच दिया, भावुक कर देगी मजबूर माता-पिता की कहानी
0
13

जिस बच्चे को पालने के लिए कर्ज लिया उसी को बेच दिया, भावुक कर देगी मजबूर माता-पिता की कहानी

Parents Sold Child In Araria: माता-पिता ने कर्ज चुकाने के लिए डेढ़ साल के बेटे को बेच दिया. बच्चे के मामा ने भी भूमिका निभाई

अररियाः अररिया का रहने वाला हारून दिहाड़ी मजदूरी करता है. कभी काम मिलता है तो कभी खाली हाथ घर बैठना पड़ता है. मुश्किल से महीने का 3 से 4 हजार रुपए कमा पाता है, लेकिन इस 3 से 4 हजार रुपए में 8 बच्चे ( 5 बेटे और तीन बेटी) और खुद पति-पत्नी का पेट कैसे भरेगा? इस परेशानी को दूर करने के लिए उसने फाइनेंस कंपनी से 50 हजार रुपए का लोन ले लिया लेकिन यह लोन उसके लिए मुसीबत साबित हो गयी.

8 में एक बच्चा बेचने की सलाहः हारून लोन का किस्त समय से नहीं चुका पाया. इसके बाद उसे बैंक वाले लोन चुकाने के लिए दवाब बनाने लगे. अब उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह बैंक को रुपया कहां से चुकाए. दोनों पति-पत्नी परेशान थे. हारून की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने भाई तनवीर को दी. इसके बाद भाई ने उसे अपने एक बच्चे को बेचने की सलाह दी. कहा कि 8 में से एक बच्चे को बेच दो. इसके बदले जो पैसा मिलेगा उसी से लोन सधा लेना.

बेंगलुरु में दो लाख था सौदाः दरअसल, यह हैरान करने वाला मामला अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत वार्ड-6 का है. पुलिस के अनुसार हारून के साला ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेंगलुरु में एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए में सौदा किया था. आरीफ बच्चे को लेकर बेंगलुरु जाने वाला था लेकिन इसी दौरान जागरण कल्याण भारती नामक संस्था ने पुलिस की मदद से बच्चों को आरीफ के घर से सकुशल बरामद कर लिया.

अररिया में बच्चा बेचने का खुलासाः इस मामले में रानीगंज पुलिस मो. आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामा फरार बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक जब आरीफ से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बच्चा का माता-पिता काफी गरीब है. इसलिए बच्चे का पालन पोषण के लिए उसके पास छोड़ गए हैं. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता और बुआ से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

बच्चे को बेचने के बाद भी नहीं मिला पैसाः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि डुमरिया के रहने वाला बच्चे का मामा तनवीर आरीफ से बच्चे को बेचने की बात की थी. इसके बाद परिजनों ने 9 हजार रुपए में अपने डेढ़ साल के बेटे को बेच दिया, लेकिन उसे पैसा नहीं मिला. आरीफ ने बेंगलुरु में बच्चे का सौदा 2 लाख में किया था. बच्चे के मामा को भी 9 हजार रुपए कमीशन मिला था. उसने कहा था कि पूरा रुपए मिलने के बाद परिजनों को 9 हजार दे दिया जाएगा.

सोशल मीडिया के कारण बच्चा लौटाः जब गांव वालों को इसकी जानकारी हुई हो लोगों ने 9 हजार रुपए जमा कर बच्चों को लाने के लिए आरिफ के घर गए लेकिन उसने बच्चा देने से मना कर दिया. इसके 2 दिन बाद यह मामला सोशल मीडिया पर आया. इसके बाद जागरण कल्यान भारती नामक संस्था ने इसकी जानकारी रानीगंज पुलिस को दी थी.

समिति को सौंपा गया बच्चाः पुलिस ने बच्चे को बरामद कर बाल कल्यान समिति को सौंप दिया है. अब समिति तय करेगी कि बच्चा किसके पास रहेगा. फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बन गया है. कैसे कर्ज चुकाने के लिए माता-पिता को अपना बच्चा बेचना पड़ा. हैरानी की बात है कि उसका मामा भी इसमें शामिल था

“मामले की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा मिली थी. जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली एक पुलिस टीम को डुमरिया गांव भेजा गया. टीम ने आरिफ के घर से बच्चे गुफरान को सकुशल बरामद कर लिया. इस घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है. आरिफ से आवश्यक पूछताछ की जा रही है.” -निर्मल कुमार यादवेन्दु, रानीगंज थानाध्यक्ष

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…