Prashant Kishor पार्टी को सलाह देने की लेते हैं कितनी फीस? खुद किया खुलासा
Prashant Kishor Advising Fees: प्रशांत किशोर बेलागंज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने जन सुराज यात्रा के लिए धन कहां से लाते हैं इसका खुलासा किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि वह अपने अभियानों के लिए पैसा कहा से लाते हैं?
Prashant Kishor Advising Fees: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अपनी यात्रा के में हो रहे खर्चे को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लोग उनसे पूछते हैं कि इसके लिए उनके पास इतने पैसे कहां से आते हैं। इस पर प्रशांत ने कहा कि वह चुनावी रणनीतिकार के तौर पर किसी भी राजनीतिक दल या नेता को सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक फीस लेते हैं। प्रशांत किशोर ने इस बात का खुलासा 31 अक्टूबर को बिहार में आगामी उपचुनावों के लिए प्रचार के दौरान किया है।
लोगों का सवाल पैसा कहां से आता है?
बेलागंज के कार्यक्रम में प्रशांत किशोर शामिल हुए। जहां पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि वह अपने अभियानों के लिए धन कहां से जुटाते हैं। इसपर वह कहते हैं कई राज्यों में सरकारें मेरी रणनीतियों पर चल रही हैं। क्या आपको लगता है कि मेरे पास अपने अभियान के लिए टेंट लगाने के लिए पैसे नहीं होंगे? क्या आपको लगता है कि मैं इतना कमजोर हूं? आगे वह पूछते हैं कि क्या बिहार में किसी ने भी मेरी तरह की फीस के बारे में नहीं सुना है।
प्रशांत किशोर ने अपनी फीस के बारे में कहा कि अगर मैं किसी को एक चुनाव में सलाह देता हूं तो उसके लिए मेरी फीस 100 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा होती है। अगले दो साल तक मैं ऐसी ही एक चुनावी सलाह से अपने अभियान का खर्च निकाल सकता हूं।
बिहार में उपचुनाव कब?
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए जन सुराज ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बेलागंज से मोहम्मद अमजद, इमामगंज से जितेंद्र पासवान, रामगढ़ से सुशील कुमार सिंह कुशवाहा और तरारी से किरण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को किया जाएगा, वहीं, 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।