Home मनोरंजन एक और दोस्त के निधन से टूटे Salman Khan, इमोशनल होकर दे दिया रिएक्शन

एक और दोस्त के निधन से टूटे Salman Khan, इमोशनल होकर दे दिया रिएक्शन

14 second read
Comments Off on एक और दोस्त के निधन से टूटे Salman Khan, इमोशनल होकर दे दिया रिएक्शन
0
12

एक और दोस्त के निधन से टूटे Salman Khan, इमोशनल होकर दे दिया रिएक्शन

Salman Khan Post on Rahit Bal Death: सलमान खान ने अपना एक और दोस्त खो दिया। जी हां फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन के बाद भाईजान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Salman Khan Post on Rahit Bal Death: भारतीय फैशन की दुनिया में एक गहरी छाप छोड़ने वाले मशहूर डिजाइनर रोहित बल के निधन से हर कोई दुखी है। 1 नवंबर को 63 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया जिससे फिल्म इंडस्ट्री और फैशन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 1 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली और उनके जाने से कई सितारे दुखी हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी शामिल हैं जिन्होंने बाबा सिद्दीकी के बाद अब अपना एक और दोस्त खो दिया है। सोशल मीडिया पर सलमान ने अपने फीलिंग्स जाहिर की हैं, अपने दोस्त को सलमान ने श्रद्धांजलि दी।

सलमान ने रोहित के लिए किया पोस्ट

सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर रोहित बल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पीस रोहित बल।’ उनके इस पोस्ट ने उनके फैंस और फॉलोअर्स के दिलों में गहरे इमोशन्स जगा दिए हैं। रोहित बल को उनके आधुनिक फैशन के जरिए भारतीय संस्कृति को जीवंत करने के लिए जाना जाता था।

 

कई सेलेब्स ने जताया दुख

रोहित बल के निधन पर कई दूसरे सितारों ने भी अपने दुख का इजहार किया है। रोहित बल के डिजाइन किए कपड़े पहनने और उनके साथ वॉक करने का अनुभव शेयर करते हुए एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लिखा- ‘प्रिय गुड्डा, आपके निधन की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ। आपकी आत्मा को शांति मिले। मैं हमेशा आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक रहूंगी।’

 

अनन्या पांडे ने भी इस मौके पर रोहित बल की याद में एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘गुड्डा, ओम शांति।’ उनके साथ-साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस नुकसान को ‘दुखद और चौंकाने वाला’ बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलकित सम्राट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘ओजी को याद किया जाएगा’।

अनन्या पांडे के शो में दिखे थे आखिरी बार

 पिछले एक साल से उनकी बीमारी के कारण वो मीडिया से दूर थे और फैशन वर्ल्ड में भी उनकी कोई खास मौजूदगी नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार लैक्मे इंडिया फैशन वीक में देखा गया था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनके लिए शो स्टॉपर बनी थीं। उस दौरान रोहित रैंप पर थोड़ा लड़खड़ाते नजर आए थे, जिसके बाद उनकी बीमारी की खबरें सामने आई थीं। इस दुखद मौके पर रोहित बल को श्रद्धांजलि देते हुए हम सभी उनके बेहतरीन काम और उनके योगदान को याद करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

अररिया आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा…