Home कटिहार Road Accident: बहन की शादी में शामिल होने दिल्ली से कमाकर कटिहार घर लौट रहा था युवक, ऑटो पलटने से हो गयी मौत

Road Accident: बहन की शादी में शामिल होने दिल्ली से कमाकर कटिहार घर लौट रहा था युवक, ऑटो पलटने से हो गयी मौत

4 second read
Comments Off on Road Accident: बहन की शादी में शामिल होने दिल्ली से कमाकर कटिहार घर लौट रहा था युवक, ऑटो पलटने से हो गयी मौत
0
6

Road Accident: बहन की शादी में शामिल होने दिल्ली से कमाकर कटिहार घर लौट रहा था युवक, ऑटो पलटने से हो गयी मौत

Road Accident: कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के बलरामपुर गांव स्थित कट्टा पुल के समीप सड़क हादसे में करीब 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की बात बतायी जा रही है. इसमें से तीन लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में चल रहा है. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया गया कि एक सीएनजी ऑटो व एक अन्य ऑटो को ओवरटेक करने के बाद पलट गयी. इसके बाद पीछे से आ रही ऑटो उससे बचने में सड़क के नीचे पलट गयी.

ऑटो पलटने से हो गयी मौत

ऑटो पर सवार पहाड़पुर पश्चिम टोला के रहने वाले शेख जाकिर का 20 वर्षीय पुत्र शेख सूरज की घटनास्थल पर मौत हो गयी. शेख सूरज अपनी बहन की शादी के लिए दिल्ली से कमाकर घर लौट रहा था. तेज नारायणपुर स्टेशन से ऑटो पर बैठकर अपना घर पहाड़पुर पश्चिम टोला जा रहा था. इसी दौरान बलरामपुर गांव स्थित कट्टा पुल के पास एक पीछे से सीएनजी ऑटो ओवरटेक कर पलट गया. इस समय पीछे से आ रहे एक अन्य ऑटो बचने में सड़क के निचे पलट गया. मृतक शेख सूरज की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. परिजनों ने बताया कि शेख सूरज के बदौलत ही घर चल रहा था. शेख सूरज के बहन की शादी 13 नवंबर को होना था. इस घटना में सीटू चौधरी, सोनू कुमार व शेख मुबारक घायल हो गये.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा सदर अस्पताल

स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से घायलों की भर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई थी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक शेख सूरज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे आनन-फनन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे. जहां डॉक्टर द्वारा शेख सूरज को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर अमदाबाद पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…