युवक ने की आत्महत्या
कटिहार ।कदवा थाना क्षेत्र के गेठौरा पंचायत में चाँदपुर बाज़ार निवासी 25 वर्षीय युवक रजत कुमार भगत ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया ।मृत युवक के माता पिता चाँदपुर बाजार में दुकान चलाने का काम करते है।रात्रि जब युवक की माँ दुकान बंद कर अपने घर आई तो बेटा का बेडरूम खुला था व पुत्र पंखे से लटका था ।पुत्र को वैसे हालात में देखकर हो हल्ला किया मोहल्ला पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे किया गया। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गई चारों ओर चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया । घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष को दी गई ।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कदवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया ।पुलिस की देखरेख में शव का अन्त्य परीक्षण कराया गया अंत्य परीक्षण के उपरांत पुलिस द्वारा शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना के कारण के बारे में कुछ भी बोलने से लोग कतरा रहे है। थानाध्यक्ष ने बताया की यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।घटना की छानबीन भी चल रही है।