Home खास खबर ‘महाराष्ट्र चुनाव में MVA का साथ देगी सपा’, सीट शेयरिंग पर अबू आजमी ने दिया बड़ा बयान

‘महाराष्ट्र चुनाव में MVA का साथ देगी सपा’, सीट शेयरिंग पर अबू आजमी ने दिया बड़ा बयान

8 second read
Comments Off on ‘महाराष्ट्र चुनाव में MVA का साथ देगी सपा’, सीट शेयरिंग पर अबू आजमी ने दिया बड़ा बयान
0
7

‘महाराष्ट्र चुनाव में MVA का साथ देगी सपा’, सीट शेयरिंग पर अबू आजमी ने दिया बड़ा बयान

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इस बीच सपा नेता अबू आजमी ने सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया।

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर चल रही है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महाविकास अघाड़ी (MVA) के प्रमुख दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझ गया, लेकिन सपा के साथ अब भी पेंच फंसा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि सपा चुनाव में एमवीए का साथ देगी।

सपा के नेता अबू आजमी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि समाजवादी पार्टी, महाविकास अघाड़ी का अटूट अंग है। समाजवादी पार्टी ने देश के संविधान की सुरक्षा के लिए महाविकास अघाड़ी का पूरी ताकत से साथ दिया है और आगे भी साथ देगी। महाविकास अघाड़ी में सपा को इस वक्त दो सीटें मिली हैं। उसमें एक सीट मानखुर्द-शिवाजी नगर की है और दूसरी सीट भिवंडी पूर्व की है।

 

सपा नेता ने सीट बंटवारे पर दिया बड़ा बयान

उन्होंने सीट बंटवारे पर कहा कि साथ ही दूसरी सीटों के लिए समाजवादी पार्टी और महाविकास अघाड़ी के बीच बातचीत चल रही है। जहां पर सपा की ताकत है और जहां जनता समाजवादी पार्टी का उम्मीदवारी चाहती है। वे उम्मीद करते हैं कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में इन सीटों पर समजवादी पार्टी को मौका देगी। उन्होंने औरंगाबाद या अन्य सीटों पर जहां सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं उनसे अपील की है कि वह किसी भी तरह की बात पर ध्यान ना दें।

सपा ने एमवीए से मांगीं 5 सीटें

इससे पहले अबू आजमी ने एमवीए के साथ सीट बंटवारे पर कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी को 5 सीटें नहीं मिलीं तो 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। इसे लेकर उन्होंने शरद पवार से मुलाकात भी की थी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…