Home मधेपुरा होमवर्क नहीं करने पर मिलती थी डांट तो मधेपुरा के पांच बच्चों ने उठाया यह कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान

होमवर्क नहीं करने पर मिलती थी डांट तो मधेपुरा के पांच बच्चों ने उठाया यह कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान

2 second read
Comments Off on होमवर्क नहीं करने पर मिलती थी डांट तो मधेपुरा के पांच बच्चों ने उठाया यह कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान
0
6

होमवर्क नहीं करने पर मिलती थी डांट तो मधेपुरा के पांच बच्चों ने उठाया यह कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहार के मोकामा से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, होमवर्क नहीं करने पर स्कूल में शिक्षकों से डांट पड़ती थी. जिससे परेशान होकर पांच बच्चे मधेपुरा से फरार हो गए. फरार हुए पांच स्कूली बच्चों को मोकामा आरपीएफ ने बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक सहरसा राजेंद्रनगर इंटरसिटी में चेकिंग के दौरान कोच संख्या डी-01 बच्चे डरे सहमे बैठे हुए थे. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर उन्हें अक्सर परिजन और शिक्षकों की डांट सुननी पड़ती थी. इससे छुटकारा पाने के लिए बच्चों ने भागने की योजना बनायी. स्कूल में छुट्टी के वक्त वे फरार हो गये.

किसी काम की तलाश में जा रहे थे पटना

उसके बाद स्टेशन पर आकर ट्रेन पकड़ लिया और किसी काम की तलाश में पटना जा रहे थे. पांचों बच्चों को ट्रेन से प्लेटफार्म के मध्य पर उतार कर आरपीएफ पोस्ट मोकामा लाया गया. पूछताछ के क्रम में बच्चों की पहचान मधेपुरा के मठाई के अमन कुमार, पियुष कुमार, सत्यम कुमार, मो समर और आनंद कुमार के रूप में हुई है.

RPF द्वारा बच्चों के स्कूल को दी गई सूचना

RPF द्वारा बच्चों के स्कूल और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद परिजन मोकामा पोस्ट पहुंचे. परिजनों ने आरपीएफ को बताया कि बच्चों को वे ढूंढ रहे थे. इसी बीच मोकामा में बच्चों के बरामद होने की सूचना मिली. चाइल्ड लाइन पटना की चेयर वूमेन उषा के निर्देश पर बच्चों की पहचान कर परिजन को सौंप दिया गया.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…