मृतक कौशर की मां ने कराया 15 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज
मृतक कौशर की मां ने कराया 15 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत में पीट-पीटकर बदमाश की हत्या मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. मृतक कौशर की मां रवीना खातून ने कुमारखंड थाना में आवेदन देकर 15 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. जबकि घटना के आरोपित सुमित कुमार की मां द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने आये बदमाश को आक्रोशित भीड़ द्वारा पीटकर मार देने का मामला दर्ज कराई है. मृतक की मां द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार कौशर शनिवार की सुबह साइकिल से दशहरा मेला देखने कोरियापट्टी मेला जा रहा था. इसी दौरान बिशनपुर मंदिर के पास मेन रोड पर नयन कुमार के पैड में ठोकर लग गई.
इसी पर आलोक कुमार और नयन कुमार मिलकर मारपीट करने लगा. हल्ला होने पर गांव के रवेन कुमार, दिलीप कुमार, ब्रजेश यादव, अवधेश कुमार, सागर साह, संजय कुमार, छत्रधारी यादव, मृत्युंजय कुमार, सुमित कुमार, लालो यादव, अखिलेश यादव, छोटू यादव, सुरेश यादव आये और लाठी, बांस से मार-मारकर कौशर को बेहोश कर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद ब्रजेश यादव, दिलीप यादव, अवधेश यादव, नयन कुमार, आलोक कुमार, सागर साह, छोटू यादव, सुरेश यादव, कौशर के गला के नीचे ऊपर बांस देकर गला दबाकर मार दिया. इस घटना को आईसक्रीम बेचने वाले शहादत, मु.धाम, दयानंद शर्मा आदि ने अपने आखों से देखे जाने की बात कही गई है. सामूहिक तौर पर पकड़ाए युवक की पीट-पीटकर हत्या एवं पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस पुलिस को सौंप कर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला साबित किये जाने को लेकर तनाव व्याप्त हैं.