Home किशनगंज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर आठ लाख की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे में किया उदभेदन, तीन आरोपित गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर आठ लाख की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे में किया उदभेदन, तीन आरोपित गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर आठ लाख की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे में किया उदभेदन, तीन आरोपित गिरफ्तार
0
17

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर आठ लाख की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे में किया उदभेदन, तीन आरोपित गिरफ्तार

दिघलबैंक थाना क्षेत्र में जागरण माइक्रोफीन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक को गोली मारकर आठ की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है.

जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र में जागरण माइक्रोफीन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक को गोली मारकर आठ की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है.पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाते हुए मामले में शामिल तीन अपराधियों को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए रूपयों को भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में दी.

एसपी ने बताया कि इस मामले के उद्भेदन के लिए ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस को शुरुआती दौर से यह मामला संदिग्ध लग रहा था. वहीं, जांच के दौरान बैंक कर्मी अरविंद कुमार से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि इस मामले के अरविंद कुमार अपने साथी विकास कुमार व जीवन कुमार के साथ मिलकर इस घटना की प्लानिंग की थी. साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं लूटे गए 2,95,500 रूपये और घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी कट्टा और चार मोबाईल फोन को बरामद किया गया है.

पकड़े गए आरोपितों में मधेपुरा निवासी अरविंद कुमार, सुपौल के जदिया निवासी विकास कुमार व जीवन कुमार शामिल है. दरअसल बीते तीन अक्टूबर को दिघलबैंक थाना अंतर्गत धनतोला बॉसबाड़ी के समीप देर शाम जागरण माइक्रो फाइनेंस के मैनेजर से बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर आठ लाख चालीस हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया गया था. इस संबंध में दिघलबैंक थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

टीम में शामिल

टीम में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडे, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, एसआई अभिषेक रंजन, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, जियापोखर थानाध्यक्ष विकास कुमार, कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुरज कुमार रजक, राहुल कुमार, नितेश कुमार वर्मा, अवर निरीक्षक हृदयानंद मांझी, तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन, मनीष कुमार, पिंटू कुमार शामिल थे.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…