सुनील चंद्रवंशी की हत्या के विरोध में निकाला मार्च
अरवल भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य सुनील चंद्रवंशी की अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके विरोध में आइसा कार्यालय से बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जिसमें सभा को भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास, शब्बीर आइसा राज्य सचिव डाॅ अमित चौधरी, आइसा के यूनिवर्सिटी प्रभारी पावेल, जिला सचिव कृष्ण कुमार, आरवाइए के जिला संयोजक अरमान, आइसा के यूनिवर्सिटी अध्यक्ष संतोष, प्रिंस, अभिषेक, सीताराम रजक ने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है.
पुलिस या कानून का किसी को भय नहीं रह गया है, लेकिन सरकार व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की बजाय राजनीति में व्यस्त है. यदि हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई, तो राज्यस्तरीय आंदोलन किया जायेगा.