Home मधेपुरा उदाकिशुनगंज अनुमंडल को पुलिस जिला बनाने की मांग अब तक है अधूरी

उदाकिशुनगंज अनुमंडल को पुलिस जिला बनाने की मांग अब तक है अधूरी

1 second read
Comments Off on उदाकिशुनगंज अनुमंडल को पुलिस जिला बनाने की मांग अब तक है अधूरी
0
19
seemanchal

उदाकिशुनगंज अनुमंडल को पुलिस जिला बनाने की मांग अब तक है अधूरी

उदाकिशुनगंज अनुमंडल को पुलिस जिले बनाने की मांग सालों से उठ रही है, लेकिन राजनीतिक व तकनीकी कारणों से इस पर अमल नहीं हो सका है. स्थानीय लोग समय-समय पर बैठक कर इस मांग को मजबूती से रखते आये हैं, लेकिन वर्षों की यह मांग सरकारी फाइलों में दबकर दम तोड़ चुकी है. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि और भौगोलिक स्थिति की विषमता के कारण अनुमंडलवासी पुलिस जिले की मांग उठा रहे हैं.

ज्ञात हो कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ रविंद्र चरण यादव ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल को वर्ष 1997 के मार्च महीने के सत्र में गैर सरकारी संकल्प के तहत विधानसभा में मामला उठाया था. उदाकिशुनगंज अनुमंडल की सीमा पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया व सहरसा जिले से मिलती है. सुदूर क्षेत्र व दियारा होने के कारण अपराधियों को छुपने में सहायक साबित हो रही है. पुलिस की टीम यातायात की विषमता के कारण ससमय नहीं पहुंच पाती है.

 

इस सुदूर क्षेत्र को देखते हुए उदाकिशुनगंज को पुलिस जिला बनाने की जरूरत है, जिससे कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सहूलियत होगी व अपराध में भी कमी आयेगी.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…