फारबिसगंज में तत्काल टिकट लेने को स्टेशन पर हंगामा
तत्काल टिकट लेने दौरान सोमवार को फारबिसगंज स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। इस कारण स्टेशन पर अफरातफरी मची रही। एक युवक द्वारा लाइन तोड़कर टिकट लेने के दौरान हंगामा हुआ।
घटना के संबंध में भागकोहलिया के मो. मुबारक ने बताया कि वे चंडीगढ़ जाने के लिए तत्काल टिकट ले रहे थे कि इसी दौरान जीआरपी वालों ने उसे पहले पीआरएस के पास फिर कार्यालय ले जाकर लाठी से मारा। उन्होंने आरपीएफ कर्मी राजकिशोर यादव पर अन्य कर्मियों के साथ मारने का आरोप लगाया। हालांकि इस मामले में पीआरएस में टिकट काट रही सीटीआई प्रीति कुमारी ने कहा कि टिकट का लाइन लगी थी। इसी दौरान यह युवक अचानक से लाइन में सबसे आगे आ गया। जब उनसे पूछा कि आप लाइन से आइए तो उन्होंने कहा मैं जहां खड़ा होता हूं लाइन वहीं से लगती है। इसके बाद वह अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने लगा। इसके बाद उसने आरपीएफ को बुलाया तो वह उससे भी उलझ गया। वहीं आरपीएफ के फारबिसगंज प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि जोर जबर्दस्ती कर रहे युवक को कार्यालय बुलाकर समझाया गया। मारपीट की बात गलत है। इस मौके पर मो वसीम अकरम, गौरव चौधरी, हसनैन अंसारी, साफा, कुणाल आनंद, इम्तियाज भारती, सरवर, सन्नी आदि ने भी समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मामले में एसएम मनोज झा ने कहा कि लाइन तोड़कर टिकट लेने के दौरान हंगामा हुआ था मामला। सभी पक्ष को समझा बुझा दिया गया है। मामला शांत है।
स्रोत-हिन्दुस्तान