Home अररिया परमानंदपुर में वज्रपात से दो किशोरों की मौत, दो झुलसे

परमानंदपुर में वज्रपात से दो किशोरों की मौत, दो झुलसे

3 second read
Comments Off on परमानंदपुर में वज्रपात से दो किशोरों की मौत, दो झुलसे
0
45

परमानंदपुर में वज्रपात से दो किशोरों की मौत, दो झुलसे

बारिश के समय चारों युवक भैंस चराने के लिए थे बहियार में  परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड संख्या छह में चार किशोर बहियार भैंस लेकर गये थे. बुधवार दोपहर बारिश होने लगी और वज्रपात हो गया.

 

इसमें दो किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से व एक किशोर आंशिक रूप से घायल हो गया. मृतक किशोर परमानंदपुर वार्ड संख्या 6 निवासी मो असगर आलम (16) पिता मो बाबर व दूसरा मृतक मो रहमतउल्ला (14) पिता मो सबहन है. घायल किशोर मो कैफायततुल्ला (17) पिता सोहेब, मो रहबर उम्र (15) है.

 

 

घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. दोनों मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं गंभीर रूप से घायल किशोर का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय मुखिया मो अरसद ,वार्ड सदस्य कौशर, मो पप्पू, मो गालिब आदि पीड़ित के घर पहुंचे व पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. इसके साथ ही जल्द प्रशासन से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवा दिया गया है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…