![](https://www.seemanchallive.com/wp-content/uploads/2019/09/फारबिसगंज-में-वंदे-पुरुतोषम-के-जयकारे-से-गूंजा-सत्संग-भवन.jpg)
फारबिसगंज में वंदे पुरुतोषम के जयकारे से गूंजा सत्संग भवन
स्थानीय आईटीआई के समीप सत्संग केन्द्र में सोमवार को परम प्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी की 132वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। मौके पर बड़ी संख्या में अनुयायियों ने काफी हर्ष व उत्साह के साथ सुबह से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पूजा अर्चना किया।
जयंती समारोह का शुभारंभ श्रीश्री ठाकुर अनुकूल जी तस्वीर पर माल्यार्पण व उषा कीर्त्तन कर किया गया। इसके उपरांत सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा का आयोजित की गई। इस मौके पर अनुयायी भानू सिंह, कौशल राजा, हीरा दास ने एक से बढ़ एक भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समीर दा, पुनीत अग्रवाल आदि ने ठाकुर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मनुष्य में मानवीय गुणों का अवलोपन हो रहा है। अत: हमें सबसे पहले सच्चा मनुष्य बनना होगा, तभी हम धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिये श्री श्री ठाकुर जी के जीवन चरित्र को अपनाना होगा। मौके पर जन्म लगन घोषणा की गई। इसके बाद संकीर्तन भजन का आयोजन हुआ। जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर पूरे सत्संग केन्द्र को फूलों व आधुनिक लाइटों से सजाया संवारा गया है। कार्यक्रम में सामूहिक भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनुयायियों ने महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया।
समीर कुमार डे, विजय कांत झा, हीरा लाल दास, वीरेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, पार्षद प्रीतम गुप्ता, शिव कुमार अग्रवाल, शिवदेव झा, पुनीत अग्रवाल, अजय यादव, हरेंद्र सिन्हा, राजाराम राय, कपिल केशरी, विनोद साह, शंभू दास, राजा भगत, लालू जायसवाल, प्रकाश सिंह, सुबोध महतो, विजय भगत, पूजा देवी, पूनम देवी, कल्पना देवी, सोनी देवी, वीणा देवी, सोनी भगत, स्वस्ति सुंदरी डे, अन्नपूर्णा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ठाकुर जी के अनुयायी सक्रिय दिखे।