पूर्णिया में कसबा के पूर्व चेयरमैन की हत्या का VIDEO सामने आया, CCTV में कैद हत्यारे की खोज में जुटी पुलिस
बिहार के पूर्णिया में कसबा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की घटना कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस हत्यारे को खोज रही है.
अवधेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या
बेखौफ अपराधियों ने नगर परिषद कसबा के पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना बुधवार की देर शाम की है. अवधेश यादव के सर में गोली मारकर बदमाश भाग गया. आनन फानन में पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव को गंभीर हालत में मैक्स 7 अस्पताल कसबा में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उनके सैकड़ों समर्थक मैक्स 7 अस्पताल पहुंच गए. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग सबने की. वहीं पुलिस इस हत्या मामले में छापेमारी कर रही है.
कॉल करके बुलाया और मार दी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव को बुधवार कि शाम 8:15 बजे किसी ने कॉल कर तिनपनियां स्थित उनके आवास के बाहर बुलाया. जहां घात लगाए बदमाशों ने उनके सर के पीछे गोली मार दी. अपराधी पैदल थे या दो पहिये या चार पहिये वाहन पर सवार थे. इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना के बाद अवधेश कुमार यादव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही कसबा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच…
बताते चले कि पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव के बारे में बताया जाता है कि वो काफी मिलनसार प्रवृति के व्यक्ति थे. उनकी किसी से कोई निजी दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आयी है. आखिर किन कारणों से उनकी गोली मार कर हत्या हो गई,यह अभी पहेली बनी हुई है.सूचना के बाद एसडीपीओ सदर 2 डा विमलेंदु कुमार गुलशन,थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी अस्पताल पहुंचे.पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें हत्या की घटना कैद हुई है.
पूर्णिया के एसपी बोले…
पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक राहुल यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है जिसकी जांच की जा रही है. बताया कि हत्या की वजह के बारे में परिजन ने कुछ नहीं बताया है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि आरोपित राहुल यादव घटना के बाद से फरार है. घर में ताला लगाकर वह भाग गया है पुलिस उसकी तलाश में लगी है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वो अकेला दिख रहा है लेकिन जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि हत्या करने में कुल कितने अपराधी शामिल थे.