Home कटिहार यात्री बस- पिकअप में टक्कर, दो यात्री घायल कुरसेला कोसी पुल के समीप हुई दुर्घटना

यात्री बस- पिकअप में टक्कर, दो यात्री घायल कुरसेला कोसी पुल के समीप हुई दुर्घटना

4 second read
Comments Off on यात्री बस- पिकअप में टक्कर, दो यात्री घायल कुरसेला कोसी पुल के समीप हुई दुर्घटना
0
65

यात्री बस- पिकअप में टक्कर, दो यात्री घायल कुरसेला कोसी पुल के समीप हुई दुर्घटना

 

कुरसेला. कोसी सड़क पुल के समीप मंगलवार को यात्री बस पिकअप की टक्कर में दो यात्री घायल हो गये. थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. दुर्घटना से कुछ देर के लिए सड़क का आवागमन बाधित हो गया.

 

पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटा कर तत्काल वन वें में आवागमन चालू कराया. दुर्घटना के शिकार दोनों यात्री बस पर सवार थे. घायलों में सूरज कुमार (20) पिता शशि शंकर मंडल जिला का बरारी का निवासी बताया गया है.

 

 

जबकि दूसरा घायल विनोद चन्द्र झा (70) पिता स्व अर्जुन झा फुलवरिया का रहने वाला है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है. यात्री बस पूर्णिया की तरफ जा रही थी. पिकअप विपरित दिशा से आ रही थी. जिस वक्त दुर्घटना घटित हुई. उस समय जोर से बारिश हो रही थी. थाना पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. कुरसेला सड़क पुल सहित आसपास का क्षेत्र दुर्घटना का डेंजर जोन बन गया है.

 

इन जगहों के हाइवे पर अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटना घटित होती रहती है. इसके पीछे कोसी सड़क पुल का संकरा होना और वाहनों के आवागमन के अनुरूप सड़क चौड़ा नहीं होना है. फोरलेन के निर्माण सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है.

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर!

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर! भारत-पाकिस्त…