आरक्षण काउंटर पर शॉर्ट सर्किट से आग
रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर में शनिवार को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने के कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि आरक्षण काउंटर में तैनात रेलवे कर्मियों की सूझबूझ से समय पर ही आग पर काबू पा लिया गया। आग आरक्षण कांउटर के बोर्ड में लगी थी। हालांकि आग लगते ही रेलवे कर्मियों की नजर पड़ी फिर तुरंत आग को बुझा लिया गया। आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
स्रोत-हिन्दुस्तान