Home खास खबर अशोक चौधरी का बड़ा बयान, कहा- पिता थक चुके हैं, बेटा भी थक जाएगा

अशोक चौधरी का बड़ा बयान, कहा- पिता थक चुके हैं, बेटा भी थक जाएगा

1 second read
Comments Off on अशोक चौधरी का बड़ा बयान, कहा- पिता थक चुके हैं, बेटा भी थक जाएगा
0
179

अशोक चौधरी का बड़ा बयान, कहा- पिता थक चुके हैं, बेटा भी थक जाएगा

अशोक चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी. अशोक चौधरी ने कहा कि राम लक्ष्मण की जोड़ी चुनाव लड़ रही है. कोई कितना भी सेंधमारी कर ले, कुछ नहीं होने वाला है. पिताजी थक चुके हैं, इस बार बेटी भी थक जाएगा.

1 जून को आखिरी चरण का चुनाव होना है. इसे लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन बिहार में एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. पीएम मोदी लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं तो उनके अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता भी चुनावी रैलियां करते नजर आ रहे हैं. 25 मई को पीएम मोदी लोकसभा के चुनावों के तारीखों की घोषणा होने के बाद 9वीं बार बिहार दौरे पर आए और तीन लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पीएम ने विपक्ष पर खूब जुबानी हमला बोला. वहीं, पीएम के साथ ही प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार भी एनडीए प्रत्याशी के लिए लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. शनिवार को सीएम अगिआंव विधानसभा पहुंचे, जहां हो रहे उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी प्रभुनाथ प्रसादे के लिए वोट अपील की. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.

पिताजी थक चुके हैं, इस बार बेटी भी थक जाएगा

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी. अशोक चौधरी ने कहा कि राम लक्ष्मण की जोड़ी चुनाव लड़ रही है. कोई कितना भी सेंधमारी कर ले, कुछ नहीं होने वाला है. पिताजी थक चुके हैं, इस बार बेटी भी थक जाएगा. वहीं, तेजस्वी के हर जगह नौकरी दिए जाने वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि किसी को कुछ बोलने के लिए पीएचडी और एमए की डिग्री चाहिए, कोई कुछ भी बोल सकता है. इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि ये लोग 2024 हार चुके हैं और 25 बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहीं, शाह के आरा की सभा में दिए बयान की पहले 5 चरणों में हम 310 सीट जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि हम पूरा बिहार घूम रहे हैं. देश नहीं घूमे हैं, लेकिन पूरे बिहार में एनडीए के खाते में 40 की 40 सीट आ रही है.

तेजस्वी ने पीएम को लिखा पत्र

वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम को लंबा चौड़ा पत्र लिखा है, जिसे लेकर जमकर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. तेजस्वी ने पत्र लिखकर पीएम के सामने संविधान और आरक्षण समेत कई मुद्दों पर सवाल उठाया है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…