ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का एशेज में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक के नाम था।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को स्मिथ ने अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा। यह टेस्ट मैच ओवल पर खेला जा रहा है। इस सीरीज में यह छठा मौका था, जब स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ हाफसेंचुरी लगाई।
अपना शतक पूरा करने में असफल रहे स्मिथ
आंकड़ों के हिसाब से इंजमाम ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 अर्धशतक लगाए हैं जबकि स्मिथ ने 10वीं बार यह कारनाम कर दिखाया। स्मिथ (30) अब तक सीरीज में 751 रन बना चुके हैं। पांचवें टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 80 रनों की पारी खेली। वे अपना शतक पूरा करने में असफल रहे। स्मिथ फिलहाल आईसीसी की टेस्ट बैट्समैन रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से वे 34 पाइंट्स आगे हैं।
Source: Dainik Jagran