तेजस्वी का बड़ा दावा, कहा- 300 से अधिक सीटें जीत रहा ‘इंडिया गठबंधन’
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी और भाजपा पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से तेजस्वी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के साथ एक वीडियो शेयर किया है.
भाजपा के थकाऊ और पकाऊ भाषण से जनता ऊब चुकी है
इस बीच तेजस्वी कहते हैं कि लोगों को विश्वास हो गया, जो हमने 17 महीने में कर दिखाया, वो विश्वासा हो गया.. अब लोग केंद्र सरकार से ऊब चुके हैं.. लोग समझ चुके हैं. वो ही पकाऊ भाषण, वो ही थकाऊ भाषण.. अब लोग नया चाहता है,, परिवर्तन चाहता है.. नॉर्थ में साउथ में भाजपा है ही नहीं.. लोग पकड़ लिया है, जनता आगे-आगे हैं.. वो हटाना चाहती है भाजपा को.. नफरत बहुत हो गया है.. लोग ज्यादा दिन नहीं चलता है. इनका जो एजेंडा है .. लड़वाना, दंगा फसाद.. ये सब ज्यादा दिन नहीं चलता है.. लोग समझदार है. इतनी गर्मी में इतनी भीड़ आ रही है.. 40-45 डिग्री में जो इतने लोग भर के आ रहे हैं.. यूपी में भी भाजपा मैक्सिमम 35-40 सीट तक पहुंचेंगे.. .यूपी में भी भाजपा रूक चुकी है.. तेजस्वी कहते हैं कि यूपी से खबरें आ रही है, पत्रकारों से बात हो रही है. बुद्धिकारों से बात हो रही है.. अलग-अलग लोगों से जो जानकारी आ रही है ,जो लोग कहते थे यूपी . इंडिया का सीट 300 प्लस आएगा.. चाहे 325 हो, 320 हो चाहे जो हो.. हमलोग 300 प्लास.. पूरे बिहार में मोदी दिख ही नहीं रहे हैं.. मोदी की सभा में 300-350 लोग आ रहे हैं.. भाजपा तो कहीं दिख ही नहीं रहा है..
300 से अधिक सीटें जीत रहा है इंडिया गठबंधन
इसको लेकत तेजस्वी ने एक ट्वीट भी किया और लिखा कि खुशखबरी यह है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 𝟑𝟎𝟎 से अधिक सीटें जीत रहा है. देश की महान जनता जान चुकी है कि:- यह झूठ पर सच की जीत का चुनाव है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत चुनाव है. यह जुमलों का नहीं हकीकत का चुनाव है. यह बीजेपी वालों के संविधान बदलने जैसे नापाक इरादे जैसे नौकरी, संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. यह देश के किसान-नौजवान, छात्र-शिक्षक, नारी सम्मान और व्यापारी-कर्मचारी का चुनाव है.