Home खास खबर छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

4 second read
Comments Off on छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
0
134

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. जबकि तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है.

 

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में आए दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. शनिवार को राज्य में एक बार फिर से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक नक्सली मारा गया. नक्सल प्रभारी एसडीओपी आरके मिश्रा के मुताबिक, ये मुठभेड़ राज्य के धमतरी में हुई. जब धमतरी और गरियाबंद के सीमावर्ती इलाके में शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों का आमना सामना हो गया. उसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौके पर ही मौत हो गई और तीन से चार नक्सली घायल हो गए. मिश्रा ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि सीमावर्ती इलाकों में 15-20 नक्सली किसी महत्वपूर्ण घटना की योजना बना रहे हैं.

 

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दो ने दो टीमें तैयार की और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों की इस गोलीबारी का जवाब दिया, जिसमें एक नक्सली मारा गया. जबकि तीन से चार नक्सली घायल हो गए.

धमतरी और गरियाबंद में नक्सलियों की मिली थी सूचना

नक्सल प्रभारी एसडीओपी आरके मिश्रा ने कहा कि, “आज हमें सूचना मिली कि धमतरी और गरियाबंद के सीमावर्ती इलाके में 15-20 नक्सली मौजूद हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए दो टीमें भेजी गईं. नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली की मौके पर ही मौत हो गई और 3-4 नक्सली घायल हो गए. बता दें कि एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के पिड़िया गांव के पास जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं पिछले महीने यानी अप्रैल में छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…