Salman Khan के घर फायरिंग केस में 5वां आरोपी अरेस्ट, क्राइम ब्रांच ने रिवील किया गुनाह
मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर फायरिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचवा आरोपी अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले भी कई आरोपी को अरेस्ट कर चुकी हैं।
अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जी हां, मुंबई क्राइम ब्रांच ने केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5वें आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है और उसकी पहचान मोहम्मद चौधरी के रूप में हुई है। गौरतलब है कि इस केस में अरेस्ट हुए एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली।
चौधरी ने की शूटर्स की मदद
जांच के अनुसार सामने आया है कि संडे 14 फरवरी को जब सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, उसमें जिन शूटर्स ने फायरिंग की थी मोहम्मद चौधरी ने उनकी मदद की थी। कथित तौर पर मोहम्मद चौधरी ने दोनों शूटरों को अपराध स्थल की रेकी करने में मदद की और उन्हें पैसे मुहैया कराए।
क्राइम ब्रांच ने जारी किया बयान
आरोपी को अरेस्ट करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।
कई आरोपी अरेस्ट
बता दें कि इस मामले में अभी तक पुलिस ने अनुज थापन, सोनू बिश्नोई, कथित शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को अरेस्ट किया है। इन दिनों केस सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस के अरेस्ट करने के बाद अनुज थापन ने कस्टडी में ही आत्माहत्या कर ली। अनुज के परिवार ने पुलिस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की है।
लॉरेंस गैंग ने ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। बताते चलें कि लॉरेंस ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं।