
रोहिणी आचार्य ने रूडी को दिया जवाब, कहा- खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं
बिहार की सारण लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर एनडीए की तरफ से दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी हैं तो वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है.
बिहार की सारण लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर एनडीए की तरफ से दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी हैं तो वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार इस चुनाव के साथ राजनीति में एंट्री कर रही है. रोहिणी आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं और चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं. रोहिणी अपने प्रतिद्वंदी राजीव प्रतापी रूडी पर जुबानी हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया हर जगह रोहिणी रूडी को घेरती दिख रही हैं. एक बार फिर रविवार को रोहिणी ने रूडी पर निशाना साधते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पराजित होने की प्रबल संभावना से ग्रसित लोग ही झूठे – भ्रामक प्रचार – प्रॉपगेंडा की आड़ में अपना कायरपन छिपाते हैं .. गलत नहीं कहा – माना और जाना गया है कि ” खोखले बर्तन – खोखली चीजें – खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं ” ..लड़ना है तो सामने से लड़ो. कब तक लड़ोगे डरे – छिपे.