अररिया सीट पर दिलचस्प मुकाबला, प्रदीप और शाहनवाज के बीच आए शत्रुघ्न
एक तरफ बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर क्या बीजेपी एक बार फिर जीत हासिल करेगी या फिर राजद उम्मीदवार अपनी विरासत बचा पाएंगे, अब इसका फैसला तो वोटों की गिनती के बाद ही होगा.
एक तरफ बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर क्या बीजेपी एक बार फिर जीत हासिल करेगी या फिर राजद उम्मीदवार अपनी विरासत बचा पाएंगे, अब इसका फैसला तो वोटों की गिनती के बाद ही होगा, लेकिन अब यहां के चुनावी माहौल में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, राजद के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. शत्रुघ्न सुमन भी अपनी मजबूत दावेदारी जता रहे हैं. वह सिकटी विधानसभा के पूर्व विधायक मुरलीधर मंडल के बेटे हैं. शत्रुघ्न सुमन के पिता मुरलीधर मंडल दो बार सिकटी के विधायक रह चुके हैं. बता दें कि शत्रुघ्न न सिर्फ सिकटी विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं बल्कि दूसरे स्थान पर रहकर अच्छी खासी वोट भी हासिल की है, इसके साथ ही शत्रुघ्न सुमन अपनी पिछड़ी जाति पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं.