बिहार में बेगूसराय के एक घर में बम धमाका, चार बच्चे घायल
बेगुसराय जिले में बम विस्फोट हुआ है। इसमें चार बच्चे घायल हो गए। विस्फोट नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित एक खंडहर घर में हुआ।
बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार, 28 नवंबर को एक बम विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गए। विस्फोट कथित तौर पर नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित एक खंडहर घर में हुआ। बताया जा रहा है कि जिस घर में बम धमाका हुआ उसमें 6 बच्चे मौजूद थे।
बेगूसराय के एसपी, योगेन्द्र कुमार ने कहा, “उन्हें एक टिफिन बॉक्स मिला और उसे दीवार पर फेंक दिया जिसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के परिणामस्वरूप चार बच्चे घायल हो गए।” बच्चों की हालत अब स्थिर है और एफएसएल और बम निरोधक टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर एक खाली पड़े घर में बम कैसे पहुंचा।
विस्फोट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।