
खोपड़ी हो गई ढीली…दिमाग हो गया खराब’, गोपाल मंडल ने मांझी को लेकर दिया विवादित बयान
जदयू विधायक नरेंद्र कुमार ने जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि वह नितीश कुमार से ज्यादा उम्र के हैं और उनकी खोपड़ी ढीली हो गई है।
सौरव कुमार, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बड़बोले जदयू गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल फिर से एक विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि वह नितीश कुमार से ज्यादा उम्र के हैं और उनकी खोपड़ी ढीली हो गई है।
राजनीतिक क्षेत्र में चलने लायक नहीं
इस दौरान विधायक नरेंद्र कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी का दिमाग खराब हो गया है, उनका दिमाग काम नहीं करता है। उन्होंने आगे कहा कि वे राजनीतिक क्षेत्र में थे लेकिन, अब नहीं है। वह इस क्षेत्र में चलने लायक भी नहीं है, वे सिर्फ इधर-उधर दिखावे के लिए उछल कूद करते रहते हैं। विधायक ने कहा कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे तो मैं उनसे मिलने उनके कार्यालय भी नहीं गया था।