बलरामपुर में मिला दो झोला बम बनाने का सामान
थाना क्षेत्र के बंगराडिया महादलित टोला से करीब दो सौ मीटर की दूरी स्थित सुनसान बांसबाड़ी से पुलिस ने बम बनाने का सामान बरामद किया है। इस खबर से आसपास के कई गांव में हड़कंप मच गयी।
बुधवार सुबह सात बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली के बांसबाड़ी में दो झोले में कुछ सामान लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर एसडीपीओ पंकज कुमार, पुलिस निरीक्षक विश्वजीत सिंह एवं थानाध्यक्ष अंजय अमन के साथ पहंुच कर दोनों झोले में रखे बम बनाने के सामान को अपने कब्जे में लेकर थाना ले लाये। एसडीपीओ ने बताया कि झोला से कागज में लिपटा करीब आधा किलो बारूद के अलावा करीब पांच किलो लोहे के छर्रे एवं सुतली मिली है। इन सभी सामान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रखा गया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है। क्षेत्र में बम बनाने की सामग्री मिलने के बाद आमलोगों के साथ साथ पुलिसकर्मी भी किसी गहरी साजिश से इनकार नहीं कर रहे हैं। यह इलाका बंगाल से सटा हुआ रहने से पुलिस की नींद उड़ गयी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान