‘INDIA’ की बैठक से पहले लालू यादव का बड़ा बयान, कहा-‘मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग’
अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले आऱजेडी चीफ लालू यादव ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. INDIA की मुंबई बैठक से पहले पटना में लालू यादव ने आज कहा कि मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गले) पर चढ़ने जा रहे हैं .
अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले आऱजेडी चीफ लालू यादव ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. INDIA की मुंबई बैठक से पहले पटना में लालू यादव ने आज कहा कि मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गले) पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग आज के दिन. नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हम, उन्हें हटाना है. बता दें कि मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक होने वाली है. सीएम नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल होंगे. इससे पहेल लालू यादव और उनके पुत्र सह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार व बीजेपी पर जातीय सर्वे को लेकर भी तंज कसा था.
जातीय जनगणना को लेकर क्या कहा?
इससे पहले सोमवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर बिहार में जातीय सर्वे को लेकर करारा हमला बोला. जातीय जनगणना पर बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है. आरजेडी चीफ लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि बीजेपी चाहती ही नहीं है कि बिहार में जातीय जनगणना हो. लालू यादव ने कहा कि बीजेपी का जन्म ही पिछड़ा विरोध में हुआ है. बीजेपी कभी भी नहीं चाहती कि वंचित वर्गों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान हो. किसी भी वर्ग के गरीबों के कल्याणार्थ हेतु बिहार सरकार द्वारा कोई सामाजिक सर्वे कराना गरीब विरोधी BJP को अनुचित कैसे लगता है?
वहीं, तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना पर केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया, “उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. इन्हें सिर्फ झूठ बोलना, सच को दबाना और अपने एजेंडे को सामने लाना आता है… यह साफ हो गया है कि भाजपा यह चाहती ही नहीं है कि जनगणना हो… यदि वे इतने ही पक्षधर हैं तो देशभर में (जातिगत जनगणना) करा लें, किसने रोका है.”