Home खास खबर अरवल में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, पकड़ी गईं 12 लड़कियां

अरवल में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, पकड़ी गईं 12 लड़कियां

2 second read
Comments Off on अरवल में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, पकड़ी गईं 12 लड़कियां
0
172

अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के जनकपुर धाम स्थित रेड लाइट एरिया में शनिवार देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सदर थाना और महिला थाने के द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 12  महिलाओं को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई.

 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्य राज्यों से थिएटर के लिए लाए गए लड़कियों को मारपीट कर उसे देह व्यापार में धकेला जा रहा है. लड़कियों से गंदा काम करवाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को देखते ही पीड़ित लड़कियां बाहर सड़क पर भागने लगी.

 

इसके अलावा भी कई महिलाएं और लड़कियां भाग रही थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया और उसे पूछताछ के लिए महिला थाने लाया. सभी लड़कियों के पूछताछ के बयान पर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

सभी लड़कियों का कराया गया मेडिकल टेस्ट

हिरासत में लिए गए लड़कियों को रात में ही सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल टेस्ट कराया गया और उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उनकी पहचान सत्यापित की गई. कई लड़कियां उड़ीसा, बंगाल और अन्य राज्यों से थिएटर में काम करने को लेकर बुलाया गया था. जिसके बाद भी लोग शादी विवाह व अन्य फंक्शन में नृत्य संगीत कार्यक्रम में लड़कियां जाती थी, लेकिन अब बाहर से बुलाई गई. लड़कियों को जबरन बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की जा रही है और उससे देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा है. जिसको लेकर लड़कियों ने पुलिस को सूचना दी थी.

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि पीड़ित लड़कियों के बयान पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. संचालक को गिरफ्तार किया जाएगा. सभी लड़कियों की पहचान कराई गई है. मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है और उनके बयान दर्ज कर ली गई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLL…