Home खास खबर पारा मेडिकल छात्रों से स्वास्थ्य सचिव की बदसलूकी, धक्के मारकर निकलवाया बाहर

पारा मेडिकल छात्रों से स्वास्थ्य सचिव की बदसलूकी, धक्के मारकर निकलवाया बाहर

0 second read
Comments Off on पारा मेडिकल छात्रों से स्वास्थ्य सचिव की बदसलूकी, धक्के मारकर निकलवाया बाहर
0
140

बिहार में पारा मेडिकल छात्र अपनी मांगों के लेकर आंदोलन की तैयारी में हैं. इस मामले में छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उनके सामने अपनी बात भी रखी थी. वहीं, छात्रों के मसले को सुनने के बाद समाधान के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी के भेजा था. जिसके बाद पारा मेडिकल छात्र पटना में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के पास पहुंचे. जहां चेंबर में पहुंचने के बाद छात्रों ने अपनी परेशानी उनके सामने रखी.

वीडियो में छात्रों को धमकाते दिखे स्वास्थ्य सचिव

इस दौरान छात्रों की थोड़ी देर तक बात सुनने के बाद स्वास्थ्य सचिव बुरी तरह से छात्रों पर भड़क गए और गार्ड को बुलाकर सभी छात्रों को धक्के देकर कमरे से बाहर करवा दिया. इतना ही नहीं अधिकारी प्रत्यय अमृत ने छात्रों को जेल भेजने की धमकी भी दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यय अमृत भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि न्यूज स्टेट वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करत

पारा मेडिकल छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन 

आपको बता दें कि बिहार में पारा मेडिकल छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कल पटना में भी छात्र सड़कों पर उतर आये हैं. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार कई दिनों से छात्र आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं. कल कई जिलों में छात्रों ने बैनर और पोस्टर लेकर आक्रोश मार्च निकाला था. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. वहीं, खगड़िया में छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था. सदर अस्पताल में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया था. सदर अस्पताल के कई वार्डों में ताला जड़ दिया गया था.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…