2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मार आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली टीम के अधीक्षक विश्व विजय सिंह को भ्रष्टाचार के मामले में नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. इस मामले में पहले उन्हें निलंबित किया गया था. डिपार्टमेंट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सिंह का सेवा से बर्खास्त करने का आदेश पिछले महीने जारी कर दिया गया था. उनके खिलाफ जांच चल रही थी. इस दौरान जब भ्रष्टाचार के कुछ मामले मिले. इसके बाद वी वी सिंह को नौकरी से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ये पूरी टीम सुर्खियों में थी.
आर्यन के खिलाफ नहीं मिले थे सबूत
एनसीबी के तत्कालीन मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की लडरशिप में एक टीम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर कार्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था. इस दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन पर ड्रग्स अपने पास रखने और लेने के आरोप लगे थे. आर्यन करीब 22 दिन जेल में रहे थे लेकिन आखिर में सबूत ना मिलने पर आर्यन को क्लीन चिट देकर बाइज्जत रिहा कर दिया गया.
आर्यन के साथ-साथ कई स्टार्स से हुई थी पूछताछ
जब आर्यन फंसे तो उनके अलावा कई स्टार्स से पूछताछ हुई. इनमें सारा अली खान, अनन्या पांडे, भारती सिंह जैसे नाम शामिल हैं. केस में आर्यन का नाम होने की वजह से यह मामला कुछ ज्यादा ही सुर्खियों रहा था. 22 दिन जेल में बिताना कोई छोटी बात नहीं होती. अगर जांच में कहीं से भी आर्यन के खिलाफ कोई सबूत मिलता तो वह मुसीबत में फंस सकते थे. उन्हें क्लीनचिट मिलने की खबर ने शाहरुख खान के साथ-साथ उनके फैन्स को भी बड़ी राहत दी थी.
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाने लगा था. हालांकि इस दौरान किंग खान के फैन्स ने उनका साथ दिया और आर्यन की रिहाई के बाद तो जैसे ट्रोलर्स के मुंह पर ताला पड़ गया हो.