पूर्णिया जिला को मिलेगी 354 एएनएम
पूर्णिया सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अब अच्छी देखभाल होगी। पूर्णिया जिला को 354 एएनएम जल्द मिलने वाला है। पटना से उम्मीदवारों का डोजियर उपलब्ध करा दिया गया है। कुल 354 उम्मीदवारों में अनारक्षित 201 हैं, जबकि बीसी 55, एमबीसी 62, एससी 22, एसटी 02, डब्ल्यूबीसी उम्मीदवार 12 हैं। इन उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 11 से 15 सितंबर तक एएनएम स्कूल सदर अस्पताल पूर्णिया में 11 बजे से होगी। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उम्मीदवारों की काउंसिलिंग के लिए डॉ. एअहद तथा डॉ. सुरेंद्र दास चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल पूर्णिया को प्राधिकृत किया गया है। काउंसिलिंग में कार्यालय अधीक्षक सदर अस्पताल सुशील कुमार झा, रतन कुमार लिपिक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय, अंजन श्रीवास्तव लिपिक सदर अस्पताल और प्रकाश चंद्र गुप्ता लिपिक सिविल सर्जन कार्यालय सहयोग प्रदान करेंगे।
सीमांचल लाइव