मालोपाड़ा में टेम्पो चालक की संदिग्ध रूप में हत्या, मामला हुआ दर्ज
रौटा थानाक्षेत्र के मालोपाड़ा पंचायत के बरेबा टोला में नाना-नानी के घर रह रहे मो. शादाब की हत्या कर दी गई। इस बारे में उसकी गर्भवती पत्नी रूबी बेगम ने थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने कहा कि मेरे पति मो. शादाब छह सितंबर को अपने घर से टेम्पो लेकर जोकीहाट निकले थे। दोपहर के बाद जब वे घर आए तो उन्होंने कहा, टेम्पो से दो लोगों को ठोकर लग गई थी। जिससे वे दोनों लोग घायल हो गए थे। गांव के पंचायत में लोगों ने दस हजार देने की बात कही। लेकिन उस वक्त घर में पच्चीस सौ रुपए ही थे। उसके बाद वह अपने बहनोई नाजिश आलम के साथ निकल गए। शाम में जब वापस नहीं आए तो मैंने कॉल किया। उनका फोन स्विच ऑफ था। देर रात नींद नहीं आने के बाद जब मैं शौच को घर से बाहर निकली तो देखा कि वे सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। तुरंत घरवालों को जानकारी दी। घरवाले अस्पताल ले जाने के लिए टेम्पो निकाल ही रहे थे कि उसी वक्त मो. शादाब ने दम तोड़ दिया। रूबी खातून ने मामला दर्ज करते हुए कहा है कि बहनोई नाजिश आलम व सभी ससुरालवालों ने मिलकर मेरे पति की हत्या की है।
स्रोत-हिन्दुस्तान