Home खास खबर IPS राजविंदर सिंह भट्टी होंगे बिहार के नए DGP, अधिसूचना जारी

IPS राजविंदर सिंह भट्टी होंगे बिहार के नए DGP, अधिसूचना जारी

0 second read
Comments Off on IPS राजविंदर सिंह भट्टी होंगे बिहार के नए DGP, अधिसूचना जारी
0
93

बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीसीएस  अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाने के लिए गृह विभाग से अधिसूचना जारी कर दी गई है. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के मौजूदा डीजीपी एस.के. सिंघल की जगह लेंगे. वैसे, बेशक अब आईपीएस भट्टी बिहार के डीजीपी के तौर पर चार्ज लेंगे लेकिन इससे पहले भी वो बिहार को अपनी सेवा दे चुके हैं. वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी पद पर रह चुके हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उन्हें बीएसएफ में एडीजी बनाया गया था. बता दें कि बिहार के मौजूदा डीजीपी एस.के. सिंघल का कार्यकाल कल यानि 19 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है.

बता दें कि बिहार के नए डीजीपी के रेस में आईपीएस भट्टी समेत तीन और आईपीएस अधिकारियों के नाम की चर्चा थी. इनमें 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी मनमोहन सिंह, 1989 बैच के आलोक राज और शोभा अहोतकर का नाम शामिल था लेकिन अंत में गृह मंत्रालय ने आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी के नाम पर मुहर लगाई. मनमोहन सिंह और राजविंदर सिंह दोनों ही मूल रूप से पंजाब के रहनेवाले हैं और दोनों ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं. बिहार के नए डीजीपी के तौर पर चयनित हुए आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक है. आईपीएस भट्टी पर 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपुर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने की बड़ी जिम्मेदारी है.           इसके अलावा शराबबंदी कानून को पूरी तरह से धरातल पर लागू करने की जिम्मेदारी भी आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी पर होगी. आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का डीजीपी ऐसे समय पर बनाया जा रहा है जब छपरा शराब कांड समेत कई मामलों को लेकर विपक्ष लगातार सूबे की महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. दूसरी तरफ, शिक्षक अभ्यर्थी, बीपीएससी अभ्यर्थी व दूसरे अभ्यर्थी सड़क पर हैं और लगातार महागठबंधन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…