एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के बाद भारतीय टीम जब पहली बार मैदान में उतरी तो उसके सामने कमजोर आंकी जाने वाली वेस्टइंडीज़ की चुनौती थी.
भारत के इस दौरे का एक मकसद अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी करना भी है.
सातवां आईसीसी टी-20 विश्व कप अगले साल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इसलिए भारत के लिए वेस्ट-इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सिरीज़ भी बेहद महत्वपूर्ण हो गई है.
इस सिरीज़ के शुरुआती दो मुक़ाबले अमरीका में खेले जा रहे हैं, जिसके पहले मैच में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ में फ्लोरिडा में खेला गया पहला मैच भारत ने कभी लड़खड़ाते तो कभी संभलते हुए आख़िरकार अपने नाम कर लिया.
भारत के सामने जीत के लिए 96 रन का लक्ष्य था जो उसने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.