विधानसभा उपचुनाव: तेजस्वी यादव के निशाने पर मामा-मामी, बताया BJP का बी टीम।
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में प्रचार जोरों पर है. प्रचार के लिए शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निशाने पर उनके मामा साधु यादव रहे. तेजस्वी यादव ने मामा साधु यादव और मामी इंदिरा यादव का बिना नाम लिए कहा कि उपचुनाव में भाजपा की बी-टीम भी लड़ रही है. तेजस्वी ने कहा कि उनसे हमें सावधान भी रहना है. उन्होंने कहा कि भाजपा की बी-टीम चुनाव जीतेगी नहीं, लेकिन उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि कुछ वोट काट लें, और भाजपा जीत जाये.