पटना के छठ घाटों पर तैनात 27 मजिस्ट्रेट ड्यूटी से गायब, डीएम ने सैलरी रोकी।
बिहार की राजधानी पटना में छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर लगभग 600 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेटों की औचक जांच कराई तो उसमें से 27 अनुपस्थित मिले। बिनात बताए ड्यूटी से गायब रहने वाले सभी 27 मजिस्ट्रेट की सैलरी डीएम ने रोक दी है। इनमें 6 इंजीनियर भी शामिल हैं।
जिन घाटों से मजिस्ट्रेट डयूटी से गायब पाए गए हैं, उनमें पटना सिटी के घाट 56 से 61, गड़ेरिया घाट, दमराही घाट, गांधी घाट, 92 घाट के प्रवेश द्वार पर, बड़हरवा घाट, पत्थरी घाट, कदमघाट, दुल्लीघाट, खाजेकलां घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, पीपापुल घाट, शाहपुर घाट, झाउगंज घाट, शिवघाट, रामजीचक घाट, नया मंदिर घाट, करोडी चक गांव का तालाब, अब्दुल रहमान घाट तथा जिला नियंत्रण कक्ष शामिल है। डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि गायब रहने वाले अधिकारियों को शोकॉज किया गया है। जवाब आने पर अगली कार्रवाई होगी।