भारत-द.अफ्रीका मैच पर पाकिस्तान की नजर, एक जीत से सेमीफाइनल की राह होगी आसान।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पर्थ में टक्कर होगी. भारत ने जहां पिछले मैच में नीदरलैंड्स को हराया था, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत ग्रुप-2 में 2 जीत के साथ टॉप पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर. भारत अगर इस मैच को जीत जाता है, तो सेमीफाइनल का टिकट करीब-करीब पक्का हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. हालांकि, भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी.