पूर्णिया: इंस्पेक्टर के द्वारा जमीन कब्जाने की जांच शुरू
पूर्णिया। किशनगंज जिला में पदस्थापित इंस्पेक्टर के द्वारा केहाट थाना क्षेत्र के डीआईजी चौक के समीप जमीन कब्जाने और निर्माण करने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले के संदर्भ में सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी के द्वारा पत्र के माध्यम से किशनगंज जिला में पदस्थापित एक इंस्पेक्टर के द्वारा जमीन कब्जाने और उस पर निर्माण करने मामले की जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कागजों की जांच पड़ताल की गई है। गुरुवार को स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से भी बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिनों के अंदर इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर आईजी को समर्पित कर दिया जाएगा।