पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, सवार गंभीर
पूर्णिया-सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती बाजार के समीप शुक्रवार को लगभग 3 बजे केले से लदी बोलेरो पिकअप अनियंत्रित हो कर बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दमैली से सरसी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में ओवरलोडिंग पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान दमैली पंचायत निवासी 30 वर्षीय दीपक साह पिता स्वर्गीय गंगा साह के रूप में हुआ। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पाकर सरसी पुलिस द्वारा वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव