अखिल विश्व गायत्री परिवार की साप्ताहिक गोष्ठी आयोजित
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा साप्ताहिक गोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें मोहनमारी प्रशाखा के महिला मंडल द्वारा आगामी दिसंबर महीने में 51 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ को लेकर चर्चा की गयी। जिसमें ग्रामीण युवा महिला मंडल सहित वरिष्ठ परिजनों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य ललितेंद्र भारतीय ने युवाओं से अपील करते हुए सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और सामाजिक सांस्कृतिक उत्थान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा, कमलेश कुमार, पंचानंद सिंह, बीना देवी, विजय कुमार, उमेश कुमार उपस्थित रहे।